कौरगांव में अवैध शराब के खिलाफ महिलाएं लामबंद हो गई है। पिछली जनसुनवाई में शिकायत के बाद आबकारी ने कार्रवाई के लिए दबिश दी। लेकिन एक भी स्थान पर शराब नहीं मिली। बैरंग लौटी आबकारी के बाद महिलाओं ने खुद ही शराब पकड़वाने का जिम्मा उठा लिया। शनिवार और रविवार को तीन बजे अलग अलग स्थानो से 50 डिब्बा महुआ लाहान और कच्ची शराब कपड़ी है।