दक्षिण पन्ना वन विभाग ने जंगल की जमीन हड़पने के इरादे रखने वालों को कड़ा संदेश दिया है! वनपरिक्षेत्र की बीट झांझर में वन सीमा से गंभीर छेड़छाड़ और सरकारी मुनारा (सीमाचिह्न) मिटाने के मामले में विभाग ने कठोर कार्रवाई की है। झांझर ग्राम के निवासी ईश्वरचन्द और बालादीन को रंगे हाथ पकड़ा गया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है।