कोरबा: त्योहारी सीजन में सक्रिय हुआ कोरबा का खाद्य औषधि व प्रशासन विभाग, कई दुकानों से खाद्य सामग्रियों के सैंपल किए गए जप्त
Korba, Korba | Oct 17, 2025 इस त्योहारी सीजन में कोरबा को जनता को घटिया और नकली खाद्य पदार्थ न मिले इस बात का जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है, जिसे लेकर खाद्य औषधि व प्रशासन विभाग के द्वारा लगातार छापा मार कार्रवाई की जा रही है गुरुवार के दोपहर 2 से लेकर शाम 6 तक कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में छापा मार करवाई कर अलग-अलग खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए.