आज़मनगर: आजमनगर: SP शिखर चौधरी के निर्देश पर बलरामपुर थाने में गुंडा परेड, SHO ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
SP शिखर चौधरी के निर्देश पर बलरामपुर थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन हुआ। यह मामला दिन के तीन बजे का है। इस मौके पर SHO ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस मौके पर SHO ने उपस्थित लोग आपराधिक प्रवृत्ति से दूर रहकर शांतिपूर्ण और सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करें । इस मौके पर कई अन्य मौजूद रहे।