धर्मशाला: वृंदावन धाम में बस में सवार सभी सवारियों को सुरक्षित पहुंचाया गया: पंकज चड्ढा
धर्मशाला में शनिवार को करीब 4:00 जानकारी देते हुए बोले डम एचटीसी विभाग पंकज चड्ढा चामुंडा नंदीकेश्वर धाम से वृंदावन धाम के लिए रवाना की कई पहली बस सेवा पर हुए हमले के बाद मामले की FIR कर दी गई है वह पंजाब पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि सभी सवारी को सुरक्षित वृंदावन धाम पहुंचाया गया है।