करछना: कंजाशा गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी मैजिक अनियंत्रित होकर पलटी, कई श्रद्धालु घायल
घूरपुर थाना क्षेत्र के हथिगन गांव से सोमवार को कुछ श्रद्धालु मैजिक पर सवार होकर लालपुर थाना क्षेत्र के मसूरियन धाम के लिए जा रहे थे। उसी दरमियान क्षेत्र के कंजाशा गांव के पास पहुंचने पर मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मैजिक सवार कई लोग घायल हो गए। सूचना होने पर स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को उपचार के लिए भेज दिया।