करछना: कैथी गांव में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने जेठ और उसके बेटे पर प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज किया
करछना क्षेत्र के कैथी गांव में शनिवार तथा रविवार के मध्य रात्रि सूरज भारतीया पुत्र भैरव लाल भारतीया ने उस पर लगाए गए चोरी के आरोप से परेशान होकर घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दिया। रविवार को पुलिस मौके पर पहुंची शव पोस्टमार्टम भेजते हुए जांच में जुट गई। पुलिस ने मामले में मृतक सूरज भारतीया की पत्नी शशि के तहरीर पर मिथुन व उसके पिता पर मुकदमा दर्ज किया।