करछना: कैथी गांव में चोरी के आरोप से आहत मजदूर ने घर के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या
करछना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी सूरज भारतीया पुत्र भैरो लाल ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है। पांच दिन पूर्व उसके बड़े पिता ने उसके ऊपर आठ हजार रुपए व अन्य आभूषण चोरी करने का आरोप लगाकर करछना पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस आरोपी के घर पर पूछताछ करने के लिए लगातार आ रही। जिससे आहत आकर शनिवार तथा रविवार के मध्य रात्रि घर के अंदर फंदे पर लटक कर जान दे दी।