खेकड़ा: नाबालिक युवक के धर्मांतरण मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर ने खेकड़ा थाने का किया घेराव, मसूरी की मस्जिद का मामला
Khekada, Bagpat | Sep 17, 2025 बुधवार दोपहर को धर्मांतरण मामले को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर ने खेकड़ा थाने का घेराव किया। विधायक समर्थकों ने थानाध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। मसूरी गांव की मस्जिद में युवक का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप है। नाबालिग युवक उज्जवल को रोहान खान बना दिया। मामले में खेकड़ा पुलिस ने शाम करीब 6 बजे बताया कि तहरीर के आधार पर थाना खेकडा पर सुसंगत धाराओं में मुकदम