खेकड़ा: गौना गांव के काले सिंह मंदिर से घंटा चोरी और प्रतिमा खंडित मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार, सामान बरामद
Khekada, Bagpat | Sep 15, 2025 बागपत के गौना गांव के कालेसिह मंदिर से पीतल का घंटा चोरी और प्रतिमा खंडित की घटना के मात्र 1 दिन में सफल खुलासे से चांदीनगर थाना क्षेत्र के गांवों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है। चांदीनगर थाना के धोली प्याऊ चौकी प्रभारी विकुल कुमार दरोगा ने तत्परता व कड़ी मेहनत से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई