खेकड़ा: पट्टी अहिरान खेकड़ा में DJ की 2 एमटी मशीन चोरी मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई DJ की एमटी मशीन बरामद
Khekada, Bagpat | Sep 16, 2025 10 जुलाई को थाना खेकडा पर पिन्टू पुत्र सुखपाल निवासी पट्टी अहिरान खेकडा ने तहरीर दी कि दीपक पुत्र नरेश, काले उर्फ राकेश पुत्र धर्मपाल निवासी पट्टी अहिरान ने उसके DJ की 2 MT मशीन कीमत करीब 1 लाख रुपये को गाडी के अन्दर से चोरी कर लिया। थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे बताया कि 1 आरोपी सुमित पुत्र रामवीर यादव निवासी पट्टी अहीरान को गिरफ्तार किया है।