खेकड़ा: खट्टा प्रहलादपुर की बदहाल गौशाला में दर्जनों गौवंशों के शव पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मानवता हुई शर्मसार
Khekada, Bagpat | Sep 16, 2025 बागपत जनपद की खट्टा प्रहलादपुर की गौशाला की हालत दयनीय है। यहां पर गौवंशों की स्थिति बदहाल है, जिससे मानवता शर्मशार हो रही है। सरकार द्वारा लाखों की लागत से बनी गौशाला में गौवंश भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। गौशाला में जगह-जगह गौवंशों के पड़े हुए हैं। कुछ गौवंशों के शव गड्ढे में खुले में पड़े सड़ रहे हैं। गौशाला में दर्जनों गौवंशों के शव पड़े होने की