कोल: नुमाईश ग्राउंड में पटाखे की दुकानों पर मासूम बच्चे बेच रहे आतिशबाजी, प्रशासन के नियमों की दुकानदार उड़ा रहे धज्जियां
Koil, Aligarh | Oct 18, 2025 दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके के नुमाइश ग्राउंड से सामने आया है।जहां पटाखे की दुकानों पर मासूम बच्चे आतिशबाजी बेचते हुए नजर आ रहे हैं।बता दे कि प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां दुकानदार उड़ा रहे हैं। बिना गैप के दुकानदारों के द्वारा दुकानों को सजा दिया गया है। नियम अनुसार हर दुकान के बीच एक दुकान खाली रखी जाती है।