दतिया नगर: हमीरपुर मौजे में संदिग्ध मौत: हत्या का मामला दर्ज, न्यायालय के आदेश पर अज्ञात पर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में करीब 2 साल पहले हमीरपुर मोजे में खेत पर हुई एक संदिग्ध मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी स्वप्निल वर्मा के आदेश पर पुलिस ने मृतक मैथिलीशरण की हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार दोपहर 03 बजे पुलिस ने बताया कि चकबेना गांव निवासी पुष्पा ने परिवाद दायर किया था।