बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़: त्रिलोकपुर नहर पुलिया के पास महिला हत्याभियुक्त गिरफ्तार
#BarabankiPolice #crimenews #barabanki #viral #viralpost #bbk
बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़: त्रिलोकपुर नहर पुलिया के पास महिला हत्याभियुक्त गिरफ्तार थाना मसौली क्षेत्र में त्रिलोकपुर नहर पुलिया के पास पुलिस मुठभेड़ में एक शिक्षिका की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जांच में दुष्कर्म की आशंका भी सामने आई है। साक्ष्य संग्रहण के साथ आगे की कार्रवाई जारी। #BarabankiPolice #crimenews #barabanki #viral #barabankiupdates #viralpost #bbk