गुना: गडलामार गांव में प्रशासन ने मोबाइल कोर्ट से दो किसानों के बीच 6 महीने से चल रहे रास्ते के विवाद को सुलझाया
गुना जिले में बमोरी इलाके के गडलामार गांव में फरियादी बलवीर धाकड़ और अनावेदक मन्नू लाल धाकड़ के बीच 6 महीने से खेतों पर रास्ते का विवाद चल रहा था। 3 नवंबर को तहसीलदार देवदत्त गोलिया राजस्व और पुलिस टीम ने मोबाइल कोर्ट के माध्यम से मौके पर दोनों पक्षों के बीच सहमति से रास्ते का विवाद सुलझाया।