हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड स्थित खपरियावां के नृसिंह स्थान मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर 450 साल पुराना कैतारी मेला आयोजित हुआ। 1632 ई. में पंडित दामोदर मिश्र द्वारा स्थापित यह मंदिर भगवान विष्णु और शिव के संगम का प्रतीक है। किसान ईख लेकर पूजा करते हैं और प्रसाद के रूप में घर ले जाते हैं। यह मेला धार्मिक आस्था और कृषि परंपरा का अनोखा संगम है।