कुंभराज के मृगवास में पंचायत भवन के पास प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की। 19 दिसंबर को चाचौड़ा एसडीएम रवि मालवीय ने कहा, 18 दिसंबर को कुंभराज तहसीलदार सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार राजेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में पंचायत भवन के पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बने पक्के निर्माण को तोड़कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण पर कार्यवाही जारी रहेगी।