प्रतापगढ़: हरखपुर गांव के पूर्व बीडीसी के घर नकाबपोश चोरों ने किया धावा, चाकू की नोक पर नगदी समेत उड़ाए लाखों के जेवर
मानधाता थाना क्षेत्र के हरखपुर गांव के पूर्व बीडीसी में यादुवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ सरदार सिंह के घर में रात करीब 10.30 बजे चार नकाबपोश बदमाश पीछे की तरफ से घुसे। पीड़िता के अनुसार दो पुरुष और दो महिलाएं बताई जा रही हैं। तीन कमरे में घुसे और एक बदमाश बाहर था। यादुवेंद्र की बहू प्रतिभा सिंह पत्नी दुष्यंत सिंह कमरा खोलकर बाहर निकली,उसी बीच चोर अंदर घुस गये।