गावां: विद्यालय प्रबंधन समिति हरला के खाते से गलत ढंग से रुपये निकालने का लगा आरोप
Gawan, Giridih | Sep 26, 2025 गावां प्रखंड के हरला विद्यालय के प्रबंधन समिति के खाते से गलत ढंग से पैसे निकालने का आरोप प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सिकन्दर प्रसाद यादव ने लगाया है। उन्होंने शुक्रवार की दोपहर बारह बजे गावां बीडीओ, बीईईओ और गावां थाना को आवेदन देकर बताया कि प्राथमिक विद्यालय हरला में प्रबंधन समिति के खाते से गलत ढंग से रुपए की निकासी कर ली गई है।