जगदलपुर: नगरनार पुलिस ने ₹5,66,000 का गांजा किया जब्त, परिवहन करने वाले दो आरोपी फरार
नगरनार पुलिस को 5अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन में दो व्यक्ति गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से धनपुंजी जगदलपुर के रास्ते परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर नगरनार पुलिस टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एनएच 63 मेनरोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद सफेद रंग के स्कार्पियो वाहन आता दिखाई दिया।