आगर: त्यौहारी माह में वेतन न मिलने से आगर जिले के स्वास्थ्यकर्मी परेशान, सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन
आगर जिले के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, सीएचओ और अन्य कर्मचारियों का अक्टूबर 2025 का वेतन अब तक जारी नहीं हुआ है। वेतन भुगतान में देरी से नाराज़ कर्मचारियों ने सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार को सोमवार दोपहर 3 बजे ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि त्यौहारी माह में वेतन न मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।