अशोक नगर: तुलसी सरोवर के पास NGT के आदेश पर जांच शुरू, अतिक्रमण और अवैध निर्माण कार्यों की पड़ताल कर रही समिति
अशोकनगर जिले में तुलसी सरोवर क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर जांच शुरू हो गई है। एनजीटी ने इसे गंभीर पर्यावरणीय उल्लंघन मानते हुए तुरंत जांच के निर्देश दिए थे। बुधवार को एक संयुक्त समिति ने स्थल पर पहुंचकर जांच की और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।