रतनगढ़: रतनगढ की राजकीय महादेव जालान स्कूल में भामाशाहों के सहयोग से लगाए गए इंटरेक्टिव बोर्ड का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों ने किया
रतनगढ की राजकीय महादेव जालान स्कूल में भामाशाहों के सहयोग से लगाए गए इंटरेक्टिव बोर्ड का उद्घाटन, सोमवार को पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि एंव नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सारस्वत ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि इंटरेक्टिव बोर्ड जैसे अत्याधुनिक संसाधनों का पूर्ण सद्पयोग कर अध्यापन को सुगम ओर आनन्दमयी बनाने में स्कूल प्रबंधन की प्रमुख भूमिका है