नासरीगंज: वक़्फ़ एमेंडमेंट क़ानून के तहत गठित उम्मीद पोर्टल को लेकर आयोजित की गई महत्वपूर्ण बैठक
नासरीगंज शहर स्थित मदरसा मोईन-उल-गोर्बा के प्रांगण में जमीयतुल उलेमा-ए-हिंद के बैनर तले रविवार को ग्यारह बजे दिन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता कारी नूरुल होदा ने की। इस दौरान भारत सरकार द्वारा पारित वक्फ एमेंडमेंट बिल के तहत बनाए गये उम्मीद पोर्टल पर चर्चा की गई। और वक्फ बोर्ड में पंजीकृत सभी जमीनों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कराने हेतु.