धरमपुरी: धामनोद पुलिस की नई पहल: डिजिटल QR स्कैनर कोड लॉन्च, अपराधियों की अब खैर नहीं
धामनोद पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए शहर एवं कस्बों क्यूआर कोड लगाये जा रहे है। इस कोड को स्कैन करके आम लोग अपना फीड बैक दे सकेंगे.थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे ने बताया कि डिजिटल मित्र के तहत एक स्कैन से आप अपना पूरा फीड बैक सीधे पुलिस के बड़े अधिकारी आईजी तक पहुंचा सकते हैं ।