धरमपुरी: बंजारी मार्ग पर मिनी ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारी, भाई की मौत, बहन गंभीर घायल
बंजारी मार्ग पर मिनी ट्रक ओर बाईक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई घटना में बाईक सवार भाई की मौत हो गई एवं बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक सवार का नाम अजय बताया जा रहा है कि गुजरी से अपने गांव बंजारी की ओर जा रहें थे इस दौरान बंजारी मार्ग मेंहदीपुरा में मिनी ट्रक ने बाईक सवार भाई व बहन को जोरदार टक्कर मार दी ।