धरमपुरी: कछवानीया में ज़मीन विवाद में चले हथियार, पति-पत्नी हुए घायल, विवाद ने लिया हिंसक रूप
ग्राम कछवानिया में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाईयों ने अपने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया विवाद में दोनों पति पत्नी को गंभीर चोटे आई है ,बताया जा रहा है कि अंतर सिंह एवं उनकी उनकी पत्नी बुदा बाई पर जमीन विवाद के चलते अपने ही छोटे भाई पप्पू व मुकेश बुंदेला ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया।