जहानाबाद: मतदान की तैयारियों का जायजा लेने निकले ऑब्जर्वर व वरिष्ठ अधिकारी, रात्रि में संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण
कल मंगलवार को जिले में अयोजित होने वाली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान को लेकर जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार रात्रि जिला निर्वाचन ऑब्जर्वर तथा जिलाधिकारी श्रीमति अलंकृता पांडे ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न मतदान केंद्रों का रात्रि भ्रमण किया।