पिड़ावा: ग्राम पंचायत ढाबलाभोज के प्रशासक तरवर सिंह परमार को चारागाह विकास में सक्रिय योगदान देने पर किया गया सम्मानित
ढाबलाभोज के प्रशासक तरवर सिंह परमार चारागाह विकास में सक्रिय योगदान देने पर जिला परिषद में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।परमार ने गुरुवार दोपहर 3 बजे बताया कि बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड जयपुर, आईटीसी मिशन सुनहरा कल तथा फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “समुदाय लीडर सम्मान समारोह” में सम्मानित किया गया।