कोंडागांव: कोण्डागांव पुलिस ने दो म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया, 51 लाख से अधिक की साइबर ठगी का मामला हुआ उजागर
साइबर सेल कोण्डागांव की कार्रवाई में दो म्यूल अकाउंट धारकों — यामिनी सोरी पिता चीतु राम सोरी (21) और आदिल खान पिता अब्दुल नसीम खान (24), दोनों निवासी जामकोट पारा, कोण्डागांव — को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के बैंक खाते से ₹51,32,024 की अवैध ट्रांजेक्शन की पुष्टि हुई है।यह कार्रवाई भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार