कोंडागांव: सातगांव के उपसरपंच सेवक राम दीवान ने ग्राम सचिव सदाबृज दीवान पर लगाए गंभीर आरोप, खुद पर लगे आरोपों का किया खंडन
कोंडागांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सातगांव के उपसरपंच सेवक राम दीवान ने पंचायत सचिव सदाबृज दीवान के विरुद्ध की गई शिकायत से ध्यान भटकाने और उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि सचिव दो वर्षों से पंचायत में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते और कार्यों का समुचित संचालन नहीं करते। उपसरपंच ने आरोप लगाया कि सचिव की ...