गोड्डा: एसपी ने कार्यालय में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया, पर्व-त्योहारों को देखते हुए दिशा-निर्देश दिए
Godda, Godda | Oct 11, 2025 शनिवार की दोपहर गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें जिला के सभी वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थाना प्रभारी मौजूद थे। एसपी ने कहा कि चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की बात कही साथ में मादक द्रव्यों के खरीद बिक्री करने वालों पर नकेल कसी जाए। शनिवार की शाम प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई।