इंदौरा: राबमापा गनोह में चल रहे NSS शिविर के चौथे दिन डॉक्टर संजीव रहे रिसोर्स पर्सन, मेंटल हेल्थ पर किया जागरूक
Indora, Kangra | Nov 1, 2025 राबमापा गनोह में चल रहे एनएसएस के चौथे दिन शनिवार को डॉक्टर संजीव कुमार ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत क़ी शिविर बारे दोपहर बाद दो बजे जानकारी देते हुए प्रिंसिपल शशि पाल ने बताया शिविर दोरान बच्चों द्वारा पाठशाला परिसर के साथ,-साथ आसपास के क्षेत्र को भी साफ सुथरा किया गया. उन्होने सभी बच्चों से अहबान भी किया कि वह ऐसे शिविरो का जरूर हिस्सा बने.