भिंड नगर: भिंड: पुलिस अधीक्षक एवं जिला सीईओ के बंगलों पर निकले सांप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
पुलिस अधीक्षक भिंड एवं जिला सीईओ भिंड के बंगलो पर शनिवार को लगभग 1:00 बजे विशालकाय सर्प निकले। जिनकी सूचना सुरक्षाकर्मियों ने सर्प मित्र को दी गई ।सर्प मित्र ने सूचना मिलते ही 1 घंटे के अंतराल में दोनों जगह पहुंच कर सफल रेस्क्यू किया। और दोनों सांपों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से जंगलों में छोड़ दिया।