हाथरस: रामलीला ग्राउंड में कहांसुनी के बाद ई-रिक्शा चालक और राहगीर के बीच खींचातानी, चालक का गला घोटने का प्रयास, वीडियो वायरल
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में ई रिक्शा चालक और एक राहगीर में बीच सड़क पर कहासुनी हो गई !जिसके चलते जाम की स्थिति भी बन गई !इसी बीच में राहगीर ने ई रिक्शा चालक को गालीगलौज देते हुए रिक्शे से खींचकर उसका गला घोटने का प्रयास किया !मारपीट होता देख दुकानदारों ने बीच बचाव कराया जिसका वीडियो आज बृहस्पतिवार को सुबह 9:30 बजे के लगभग वायरल हो रहा है!