झाबुआ: झाबुआ एसपी शिवदयाल सिंह गुर्जर शाम करीब 7:00 बजे कल्याणपुर पहुंचे, ग्रामीणों को आश्वासन दिया, अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे
Jhabua, Jhabua | Oct 25, 2025 सीसीटीवी फुटेज में आरोपी दिखने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से जनता का गुस्सा और बढ़ गया। रात में झाबुआ एसपी शिवदयाल सिंह खुद कल्याणपुरा पहुंचे और जिस स्थान पर चोरी व आगजनी हुई थी, वहां बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने पैदल घूमकर पूरे घटनास्थल की जांच की और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।एसपी ने नागरिकों से किया सीधा संवाद।