सोरांव: 234 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त, पुलिस ने दो तस्करों को ट्रक के साथ किया गिरफ्तार
सोरांव पुलिस टीम और एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भावापुर टोल प्लाजा के पास 234 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ आशीष पाण्डेय (पुत्र रघुवीर पाण्डेय निवासी फरादा बिहार) और विजय कुमार (पुत्र बच्चा, निवासी धमावा चकिया, कौशांबी) को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने कब्जे से गांजे के साथ तस्करी में इस्तेमाल होने वाले डंपर को जब्त की।