भीलवाड़ा: कोटड़ी में डाटा केबल बदलने को लेकर मोबाइल शॉप कर्मचारी और ग्राहक में विवाद, ग्राहक ने तीन साथियों के साथ किया हमला
कोटडी में डाटा केबल बदलने को लेकर मोबाइल शॉप पर कार्यरत कर्मचारी और ग्राहक में विवाद हो गया।गुस्से में आवेशित ग्राहक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कर्मचारी से मारपीट कर दी।मारपीट में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।