प्रतापगढ़: असुढ़ी गांव की महिला ने देवरा पर बच्चों को मारने, पीटने व प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
प्रतापगढ़ जनपद के असुढ़ी गांव निवासी मनीषा पाठक पत्नी शिवकुमार पाठक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके दो बेटी व एक बेटा है। उसका देवर उसे रंजिश रखता है। जिससे वह वास्ता सरोकार नहीं रखती। इसके बावजूद जब उसके बच्चे स्कूल आते जाते हैं तो उसका देवर रास्ते में घेर कर उन्हें मारता पिता है तथा उसे भी तरह-तरह से प्रताड़ित करता चला रहा है। पीड़ित