भीलवाड़ा: दिनांक 15 अक्टूबर को निम्न क्षेत्रों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नीरज शर्मा ने बताया कि संबंधित क्षेत्र शारदा ग्रिड मारुति कॉलोनी, हरिओम लघु उद्योग, आश्रम रोड, मलोला चौराहा, पट्टी स्टॉक, बजाड़, शारदा चौराहा, हाउस, विवेकानंद स्कूल, विवेकानंद नगर, आनंद स्कूल, मलोला रॉड, चपरासी कॉलोनी, शिवम एवरिग्रेन, पथवारी रॉड, बाबाधाम के पास, नाले के पास, सज्जन वाटिका आदि क्षेत्र में आपूर्ति बंद रहेगी।