नगर: शहीद जीतराम राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ
नगर डीग रोड मौजूद शहीद जीतराम राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण 4 सप्ताह तक नियमित कार्य दिवस में चलेगा।प्राचार्य रामजीत यादव ने बताया शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीका सीखना। पुलिस ट्रेनर सुलेखा शर्मा और कमलेश शर्मा नियुक्त किए गए ।40 छात्राएं लेंगी भाग।