हसनपुर: किसान संघ ने हसनपुर बैठक में गन्ने का मूल्य 500 रुपए मांगा, पर्चियों पर अंकित करने की मांग की
गुरुवार को करीब एक बजे हसनपुर मंडी समिति परिसर में गुरुवार को भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजित हुई। इसमें किसानों ने आगामी गन्ना पेराई सत्र के लिए गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल घोषित कर पर्चियों पर अंकित करने की मांग की। किसानों ने आगामी गन्ना पेराई सत्र को समय पर शुरू करने की भी मांग की। इसके साथ ही, निराश्रित पशुओं की समस्या का स्थायी समाधान निकालने।