उद्योगिनी संस्था रांची के द्वारा ओरेकल परियोजना "प्रयास के तहत रांची व गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 90 उद्यमी महिला किसानों को उद्यम उत्थान समिति कामडारा का एक्सपोजर विजिट कराया गया और ईमली केक,लाह धुलाई और चिरौंजी प्रसंस्करण के बारे मे जानकारियां दी गई।इसके अलावे मशीनों के बारे भी बताया गया।