दांतारामगढ़: रानोली थाने में एसीबी की टीम ने हेड कांस्टेबल को ₹15,000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सीकर के रानोली थाने में शुक्रवार को एसीबी की टीम ने कार्रवाई कर एक हेड कांस्टेबल को ₹15000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी हेड कांस्टेबल रामनिवास को गुमशुदगी के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। एसीबी की टीम में जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। झुंझुनूं एसीबी के एएसपी शब्बीर खान ने नेतृत्व में कार्रवाई की गई।