मंडला: सतपुड़ा आईटीआई महाराजपुर में ओपन कैंपस से 124 प्रशिक्षणार्थियों का चयन
Mandla, Mandla | Oct 17, 2025 सतपुड़ा प्राइवेट आईटीआई महाराजपुर में शुक्रवार को चार बजे तक प्रतिष्ठित कंपनी सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर गुजरात द्वारा ओपन कैंपस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 175 प्रशिक्षणार्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया। कंपनी के एच.आर. एवं उनकी टीम द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें 124 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया।