पचोर: पचोर मंडी गेट चौक अब सरदार पटेल चौक के नाम से जाना जाएगा, नपा अध्यक्ष ने किया नामकरण
पचोर नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया ने रविवार को शाम 5:00 बजे बताया कि अब पचोर नगर के मंडी गेट चौक का नाम सरदार पटेल चौक के नाम से जाना जाएगा। इसका नामकरण कर दिया है इसके ऊपर उन्होंने सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।