करगहर: पराली जलाने के मामले में खडारी के दो किसानों के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी
खडारी के खेत में पराली जलाने को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में करगहर प्रखंड में कृषि समन्वयक के पद पर खडारी पंचायत के लिए कार्यरत रविंद्र कुमार सिंह के द्वारा खडारी गांव के उमाशंकर सिंह पिता दशरथ सिंह एवं दीपक कुमार पिता राजा चौधरी पर खेत में पराली जलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। उनका कहना है कि जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश...