दतिया: भाजपा उनाव मंडल की ग्राम पंचायत कामकाजी बैठक आयोजित, भांडेर के पूर्व विधायक भी शामिल हुए
Datia, Datia | Nov 9, 2025 भाजपा उनाव मंडल की उनाव के ग्राम पंचायत के भवन में कामकाजी बैठक में उनाव मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा घरावा की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया शामिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में SIR के विधानसभा प्रभारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान उपस्थित रहें।