बिल्हौर: बिल्हौर में मामूली विवाद के चलते दो बहनों पर पड़ोसियों ने किया लाठी-डंडों से हमला
बिल्हौर कस्बे के मुरादनगर में मामूली कहासनी मारपीट बदल गई बकरी बढ़ने को लेकर दो बहनों को पड़ोसियों ने लाठी डंडों से पीट दिया जिसके बाद मौके में पहुंचे पड़ोसियों नेबीच बचाव किया आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गएपुलिस ने बुधवार शाम 4:00 बजे बताया कि घटना में प्राथमिक की दर्ज कर बहनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है